मंत्रोच्चार के साथ की हुई पूजा
अमेठी (उत्तर प्रदेश) – अमेठी जनपद के औरंगाबाद गांव में स्थित १२० वर्ष प्राचीन पंच शिखर शिव मंदिर में २० वर्ष पश्चात पूजा की गई । प्रशासन और पुलिस की भारी व्यवस्था के साथ १६ फरवरी को मंदिर में वैदिक मंत्रों के जप द्वारा पूजा की गई । (हिन्दुओं को अपने मंदिर पुनः प्राप्त करने के लिए प्रशासन और पुलिस से सहायता लेनी पड़ती है, पर मुसलमान हिन्दुओं के मंदिरों पर सरलता से अधिकार कर लेते हैं । यह स्थिति हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक है ! – संपादक) उस समय श्रद्धालुओं की बड़ी मात्रा में एकत्रित हुए थे । पूरे परिसर में ‘हर हर महादेव’ का जयघोष गूंजने लगा ।
१. इस मंदिर का निर्माण १२० वर्ष पहले जेठूराम ने किया था । परंतु उसपर मुसलमानों के अतिक्रमण के कारण वह २० वर्षों से बंद था । पंच शिखर शिव मंदिर की मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया । तब कार्यवाई हुई और मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पुनः खोला गया ।
२. ग्रामीण बता रहे थे कि यह मंदिर पुजारी गणेश तिवारी और उनके परिवार की देखरेख में था । परंतु २ दशक पहले उन्हें यहां से जाने के लिए बाध्य किया गया था । उसके पश्चात मुसलमानों ने मंदिर पर अतिक्रमण कर लिया । तब से पूजा बंद थी । अब प्रशासन की कार्यवाही के कारण मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पुनः खोल दिया गया है ।
ऐसे अनेक मंदिर बंद अथवा अतिक्रमित हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि अमेठी और उसके आसपास के क्षेत्र में ऐसे अनेक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल हैं, जो अनेक वर्षों से बंद हैं अथवा अतिक्रमणों की भेंट चढ़ गए हैं । प्रशासन अन्य मंदिरों को भी मुक्त कराए और हमारी धार्मिक स्वतंत्रता अबाधित रखे, यह उन्होंने मांग की है । (ऐसी मांग क्यों करनी पड़ती है ? प्रशासन स्वयं ऐसे मंदिरों का पता लगाकर उन्हें क्यों नहीं खुलवाता ? – संपादक)