Bade Hanuman Mandir : प्रयागराज के धार्मिक स्थल अक्षयवट तथा लेटे हनुमान मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड !

लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट

प्रयागराज, १५ फरवरी (वार्ता) – त्रिवेणी संगम पर स्नान के बाद श्रद्धालु प्रसिद्ध एवं जागृत धार्मिक स्थल अक्षयवट एवं लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं । इसलिए इन दोनों स्थानों पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रहती है । दर्शन के लिए भक्तों को २-३ घंटे कतार में प्रतीक्षा करनी पडती है । भीड होने पर भी भक्तों में बहुत उत्साह है ।