
प्रयागराज, १५ फरवरी (समाचार) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने ५ फरवरी को महाकुंभपर्व में जाकर त्रिवेणी संगम पर स्नान किया था । मोदीजी के स्नान के उपरांत पूरे देश के भाजपा के नेता, चलचित्र जगत सहित विविध क्षेत्र के माननीय व्यक्तियों ने त्रिवेणी संगम पर स्नान किया ।
त्रिवेणी संगम पर माननीय व्यक्तियों के स्नान हेतु विशेष प्रबंध किया गया है । माननीय व्यक्तियों को संगम पर जाते समय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है । संगम पर स्नान के पश्चात वहां से नौका द्वारा अक्षयवट एवं लेटे हनुमान मंदिर के स्थानों पर दर्शन हेतु जाने का प्रबंध किया गया है । माननीय व्यक्तियों के स्नान हेतु आने पर भी सभी श्रद्धालुओं को त्रिवेणी संगम पर स्नान हेतु प्रवेश दिया जा रहा है ।