तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने एक बार पुनः अलापा कश्मीर का राग !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान दो दिवसीय पाकिस्तान की यात्रा पर हैं । वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मिले । दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की । दोनों पक्षों के बीच २४ समझौतों तथा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए । इसके बाद मीडिया से बात करते हुए एर्दोगान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बातचीत के द्वारा कश्मीर मुद्दे का समाधान करना चाहिए । हम पहले की समान ही अपने कश्मीरी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़े हैं ।
संपादकीय भूमिकायह ध्यान में रखते हुए कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, एर्दोगान को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए ! उन्हें हमेशा स्मरण रखना चाहिए कि पाकिस्तान एक डूबता हुआ देश है, और जो लोग उसकी सहायता करेंगे, वे भी डूबेंगे ! |