Germany Car Attack Suspect : जर्मनी में अफगानिस्तान के फरहाद ने चारपहिया वाहन से २८ लोगों को कुचला ।

म्यूनिख (जर्मनी) – यहां १३ फरवरी को एक चारपहिया वाहन द्वारा कई लोगों को कुचला गया । इस घटना में बच्चों सहित २८ लोग घायल हुए, जिनमें से दो की स्थिति बहुत गंभीर बताई जा रही है । आरोपी चालक २४ वर्षीय फरहाद अफगानिस्तान का नागरिक है, यह बात सामने आयी है ।

घटना के समय “सर्विस वर्कर्स यूनियन” के लोग म्यूनिख में प्रदर्शन कर रहे थे । यह हमला ऐसे समय में हुआ जब म्यूनिख में सुरक्षा सम्मेलन आयोजित होने वाला था । इस सम्मेलन में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की सहित कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय नेता भाग लेने वाले थे । हमले की जगह और सम्मेलन स्थल के बीच की दूरी लगभग डेढ किलोमीटर थी ।

यह हमला जानबूझकर किया गया था अथवा यह एक दुर्घटना थी, इसकी जांच की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी फरहाद के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर काफी सामग्री साझा करता था । वर्ष २०१६ में उसकी शरणार्थी याचिका खारिज कर दी गई थी, लेकिन उसे अफगानिस्तान वापस नहीं भेजा गया था । (भारत में भी करोड़ों घुसपैठिए रह रहे हैं । यदि इन्हें जल्द से जल्द भारत से बाहर नहीं निकाला गया, तो भारत को इससे भी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है । यह बताने के लिए किसी ज्योतिषी की जरूरत नहीं – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

यह एक आतंकवादी हमला होने की पूरी संभावना है । इससे जर्मनी को अब तो समझ आएगा,और वह इस्लामी शरणार्थियों को बाहर निकालेगा ।