घटना के कारण तनाव
भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां १२ फरवरी को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब पता चला कि तप्पाचबूतरा क्षेत्र में हनुमान मंदिर में मांस रखा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए थे ।
पुलिस उपायुक्त चंद्र मोहन ने बताया कि जब हम अवसर पर पहुंचे तब मंदिर के द्वार बंद थे । हमें संदेह है कि कोई व्यक्ति पशु का मांस लेकर आया होगा । सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
संपादकीय भूमिका
|