Meat Found at Hanuman Temple : भाग्यनगर (तेलंगाना) के एक मंदिर में मांस मिला !

घटना के कारण तनाव

भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां १२ फरवरी को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया जब पता चला कि तप्पाचबूतरा क्षेत्र में हनुमान मंदिर में मांस रखा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए थे ।

पुलिस उपायुक्त चंद्र मोहन ने बताया कि जब हम अवसर पर पहुंचे तब मंदिर के द्वार बंद थे । हमें संदेह है कि कोई व्यक्ति पशु का मांस लेकर आया होगा । सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

संपादकीय भूमिका 

  • देश में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं; इस मामले में किसी को दंड मिला हो दिखाई नहीं देता । यह स्थिति हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक है !
  • ऐसा होना चाहिए कि कोई भी हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों की ओर आंख उठाकर देखने का साहस न कर सके । इसके लिए हमें हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता है !