Afzal Ansari On Mahakumbh : ( और इनकी सुनिए … ) ‘महाकुंभ की भीड देखकर नरक खाली हो जाएगा एवं स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा !’ – समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी

समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी का अपमानजनक वक्तव्य !

समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी

शादियाबाद (उत्तर प्रदेश) – संगम नदी में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं । इसका अर्थ यह है कि वैकुंठ का मार्ग अधिक  प्रशस्त हो जाएगा । ऐसे में भीड को देखकर लगता है कि अब नरक में कोई नहीं जाएगा और स्वर्ग हाऊस फुल हो जाएगा । यह बात राज्य के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कही । वह यहां संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे । इस अवसर पर विधायक बेदी राम भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

सांसद अंसारी ने रेलवे में भीड को लेकर आगे कहा कि स्थिति ऐसी है कि लोग रेल गाडी की खिडकियां तक फोड रहे हैं । इससे गाडी में बैठी महिलाएं भयभीत हो रही हैं और अपने बच्चों को गोद में छिपाकर रो रही हैं । मैंने यह सब अपनी आंखों से देखा है । मैंने देखा कि जिन लोगों ने गाड़ियों में तोडफोड की थी उनकी आयु १५ से २० वर्ष के बीच थी । आजकल तो इतनी भीड होती है कि रेलगाडी से यात्रा करना भी असुरक्षित लगता है । वहां भी भगदड जैसी स्थिति देखी जा रही है । किसे विदित है कि महाकुंभ में मची भगदड में कितने लोगों का प्राणांत हो गया ? अभी तक मृतकों की सही संख्या उजागर नहीं की गई है । (कुछ दिन पूर्व नवी मुंबई के खारघर में मुसलमानों का धार्मिक समागम हुआ था । उस समय दो मुसलमानों ने एक हिन्दू की हत्या कर दी थी । महाकुंभ मेले में आए हिन्दुओं ने ऐसी घटना तो नहीं की है । इससे ज्ञात होता है कि हिंसक मानसिकता किसकी है ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

  • उत्तर प्रदेश सरकार को हिन्दुओं के धार्मिक प्रथाओं पर इस प्रकार के  वक्तव्य देने के लिए अंसारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण प्रविष्ट करना चाहिए और उसे कारावास में बंद कर देना चाहिए !
  • यदि किसी ने अंसारी की धार्मिक मान्यताओं के संबंध में एेसा कोई आपत्तिजनक वक्तव्य दिया होता तो उसे ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दे दी जाती और वास्तव में, तदनुसार कार्रवाई भी की जाती !