समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी का अपमानजनक वक्तव्य !

शादियाबाद (उत्तर प्रदेश) – संगम नदी में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं । इसका अर्थ यह है कि वैकुंठ का मार्ग अधिक प्रशस्त हो जाएगा । ऐसे में भीड को देखकर लगता है कि अब नरक में कोई नहीं जाएगा और स्वर्ग हाऊस फुल हो जाएगा । यह बात राज्य के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कही । वह यहां संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे । इस अवसर पर विधायक बेदी राम भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
🚨 Shocking statement by Samajwadi Party MP Afzal Ansari!
He said that seeing the crowd at the #MahaKumbh2025 hell will be empty, and heaven will be houseful!
The Uttar Pradesh government should file a case against Ansari and arrest him for making such remarks about Hindu… pic.twitter.com/6vYQ8rvMLX
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 13, 2025
सांसद अंसारी ने रेलवे में भीड को लेकर आगे कहा कि स्थिति ऐसी है कि लोग रेल गाडी की खिडकियां तक फोड रहे हैं । इससे गाडी में बैठी महिलाएं भयभीत हो रही हैं और अपने बच्चों को गोद में छिपाकर रो रही हैं । मैंने यह सब अपनी आंखों से देखा है । मैंने देखा कि जिन लोगों ने गाड़ियों में तोडफोड की थी उनकी आयु १५ से २० वर्ष के बीच थी । आजकल तो इतनी भीड होती है कि रेलगाडी से यात्रा करना भी असुरक्षित लगता है । वहां भी भगदड जैसी स्थिति देखी जा रही है । किसे विदित है कि महाकुंभ में मची भगदड में कितने लोगों का प्राणांत हो गया ? अभी तक मृतकों की सही संख्या उजागर नहीं की गई है । (कुछ दिन पूर्व नवी मुंबई के खारघर में मुसलमानों का धार्मिक समागम हुआ था । उस समय दो मुसलमानों ने एक हिन्दू की हत्या कर दी थी । महाकुंभ मेले में आए हिन्दुओं ने ऐसी घटना तो नहीं की है । इससे ज्ञात होता है कि हिंसक मानसिकता किसकी है ! – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|