Mahakumbh 2025 : लाखों कल्पवासियों ने किया माघ पूर्णिमा को पर्व स्नान !

(कुंभमेले में लगभग १ माह तक श्रद्धालुओं द्वारा संगमस्नान के संदर्भ में व्रत रखा जाता है । यह व्रत रखनेवालों को ‘कल्पवासी’ कहा जाता है ।)

त्रिवेणी संगम पर स्नान हेतु पधारे श्रद्धालुओं की भीड

प्रयागराज, १२ फरवरी (समाचार) – कुंभमेले में पधारे लाखों कल्पवासियों का माघ पूर्णिमा को कल्पवास का व्रत पूर्ण हुआ । इस कारण पिछले माह से कुंभमेले में निवास कर साधनारत लाखों कल्पवासियों ने भोर से त्रिवेणी संगम एवं गंगा घाट जाकर मनोभाव से पूजा अर्चना की तथा त्रिवेणी संगम एवं गंगा घाट पर पर्व स्नान किया ।

११ फरवरी को सायंकाल ७ बजे से माघी पूर्णिमा का आरंभ हुआ । इस कारण पर्व स्नान का लाभ लेने हेतु ११ फरवरी सायंकाल ७ बजे से श्रद्धालुओं ने पर्व स्नान आरंभ किया । पूरी रात्रि लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पर्व स्नान करने के कारण सवेरे श्रद्धालुओं की भीड नियंत्रित की गई । अमृत स्नान पूर्ण होने के कारण पर्व स्नान हेतु अखाडों के प्रतिनिधि एवं साधु स्नान हेतु नहीं थे । इस कारण पुलिस ने त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं को स्नान हेतु छूट दी । स्नान करनेवालों में महिला, वृद्ध एवं बालकों की संख्या भी अधिक थी ।

कुंभक्षेत्र में यातायात प्रतिबंध के कारण संगम मार्ग पर भीड नियंत्रित !

पर्व स्नान की पृष्ठभूमि पर ११ फरवरी रात्रि ८ से प्रशासन द्वारा कुंभक्षेत्र में यातायात प्रतिबंध का आदेश दिया गया । केवल अत्यावश्यक वाहनों को कुंभक्षेत्र में प्रवेश दे रहे थे । इस कारण पुलिस कुंभक्षेत्र की भीड नियंत्रित कर सकी ।