Israel-Gaza Ceasefire : यदि १५ फरवरी तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो हम युद्धविराम समझौते को रद्द कर देंगे !

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आतंकवादी संगठन हमास को चेतावनी

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि १५ फरवरी को दोपहर १२ बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मुझे लगता है कि संघर्ष विराम समझौता समाप्त कर देना चाहिए ।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि युद्धविराम को जारी रखने अथवा समाप्त करने का निर्णय पूर्ण से इजराइल पर निर्भर होगा; लेकिन शेष सभी बंधकों को एक साथ रिहा किया जाना चाहिए, ३-४ के समूहों में नहीं । हम चाहते हैं कि सभी बंधकों को तुरंत रिहा कर दिया जाए ।