अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आतंकवादी संगठन हमास को चेतावनी
वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि १५ फरवरी को दोपहर १२ बजे तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो मुझे लगता है कि संघर्ष विराम समझौता समाप्त कर देना चाहिए ।
🚨 President Trump issues a strong ultimatum to the terrorist organization Hamas:
Release all remaining Israeli and American hostages from Gaza by Saturday
— Or the ceasefire deal is over, and Israel will be free to respond as it sees fit.pic.twitter.com/nZenqyUThR— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 11, 2025
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि युद्धविराम को जारी रखने अथवा समाप्त करने का निर्णय पूर्ण से इजराइल पर निर्भर होगा; लेकिन शेष सभी बंधकों को एक साथ रिहा किया जाना चाहिए, ३-४ के समूहों में नहीं । हम चाहते हैं कि सभी बंधकों को तुरंत रिहा कर दिया जाए ।