Paris AI Conference : ‘एआई’ से रोजगार संकट निर्माण नहीं होगा ! – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पेरिस (फ्रांस) में २ दिवसीय ‘एआई सम्मेलन’ आरंभ

(‘AI’ का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)

पेरिस (फ्रांस) – ‘AI’ लाखों लोगों का जीवन बदलने जा रहा है । समय बदल रहा है । इसी प्रकार, रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है । हमेशा यह चर्चा होती रहती है कि एआई रोजगार संकट निर्माण कर सकता है; लेकिन इतिहास हमें बताता है कि कोई भी तकनीक नौकरियां नहीं लेती । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां आयोजित दो दिवसीय एआई सम्मेलन में कहा कि एआई से रोजगार के नए अवसर निर्माण होंगे । इस सम्मेलन में कई राष्ट्राध्यक्ष और तकनीकी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति भाग ले रहे हैं ।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि,
आज ‘एआई’ समय की मांग है ।

हमारे पास विश्व की सबसे बड़ी बुद्धिमत्ता है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता दो पहलुओं के लिए आवश्यक है: समाज और सुरक्षा ।