पुलिस देखती रह गई
प्रयागराज, १० फरवरी (समाचार) – जिस मार्ग से श्रद्धालु महाकुंभ मेले में बडी मात्रा में प्रवेश करते हैं, उसी मार्ग पर अर्थात झूसी मार्ग के स्थान पर अड्डे बनाकर मद्य पीने वाले सार्वजनिक रूप से मद्यपान कर रहे हैं । विशेष बात यह है कि इस स्थान पर पुलिस होते हुए भी इसकी ओर अनदेखी कर रही है ।
रेलवे से आनेवाले श्रद्धालु झूसी स्थान से महाकुंभ मेले में प्रवेश करते हैं । इस मार्ग पर कुछ मद्य की दुकानें हैं । परंतु उन्हें वहां बैठकर मद्य पीने हेतु परमिट रूम की अनुमति नहीं हैं । इस मद्य की दुकानों में मद्य पीकर मदिरा पीने वाले कुंभक्षेत्र में जानेवाले लोगों के सामने मद्यपान कर रहे हैं । मार्ग के किनारे, मार्ग से सटे हुए उद्यानों में
पुलिस होने पर भी मध्यपीने वाले एकत्रित बैठकर निःसंकोच मद्य पी रहे हैं । श्रद्धालुओं ने मांग करते हुए कहा है कि पुलिस एवं प्रशासन ने इसपर ध्यान देकर इस अवैध कार्य को रोकना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकायदि पुलिस के सामने ही ऐसा हो रहा होगा, तो क्या ऐसा समझें कि भ्रष्टाचार कर पुलिस ने उन्हें अनुमति दी है ? |