France AI Action Summit : फ्रांस के वैश्विक ‘एआइ’ परिषद में प्रधानमंत्री मोदीजी उपस्थित रहेंगे !

(‘एआइ’ अर्थात ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजंस’ अर्थात कृत्रिम बुद्धिमत्ता )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और फ्रांस के राष्ट्र अध्यक्ष इमैन्युएल मॅक्रौन

पैरिस (फ्रांस) – यहां १० फरवरी से २ दिनों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के शिखर परिषद का आरंभ होने जा रहा है । परिषद में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के भू-राजनीतिक परिणामों पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित किया जाएगा । परिषद का अध्यक्षपद फ्रांस के राष्ट्र अध्यक्ष इमैन्युएल मॅक्रौन विभूषित करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी फ्रांस की यात्रा पर हैं एवं वे भी इस परिषद में उपस्थित रहेंगे । परिषद हेतु वैश्विक नेता, महत्त्वपूर्ण कंपनियों के अधिकारी, साथ ही विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे । कृत्रिम बुद्धिमत्ता का सभी के द्वारा लाभ लेते समय, उसके असीम संकट रोकने की दृष्टि से ‘एआइ’ का प्रयोग किस प्रकार कर सकते हैं, इसपर दो दिनों के लिए विचारमंथन होगा ।

अमेरिका के राष्ट्र अध्यक्ष डॉनल्ड ट्रम्प ने ‘एआइ’ के लिए पूरे ५०० अरब डॉलर्स का (४३ लाख करोड रुपयों से अधिक) निवेश घोषित किया है । उपाध्यक्ष जे.डी. वांस इस परिषद में उपस्थित रहेंगे । इसी के साथ चीन के राष्ट्र अध्यक्ष शी जिनपिंग ने अपने विशेष दूत को इस परिषद हेतु भेजा है । कहा जाता है कि ट्रम्प की ‘एआइ से संबंधित महत्वाकांक्षा एवं चीन की एआइ प्रणाली ‘डीपसीक’ का इस परिषद पर परिणाम होगा ।