
प्रयागराज, १० फरवरी (वार्ता) – मध्य प्रदेश शासन द्वारा कुंभ क्षेत्र में ३ एकड क्षेत्र में आदिगुरु शंकराचार्य के संपूर्ण जीवन वृतांत को उजागर करने वाली प्रदर्शनी लगाई गई है । इस प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों को आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा किए गए सनातन धर्म के पुनरुद्धार के कार्यों से परिचित कराया जाता है ।
आदिगुरू शंकराचार्य की अपने गुरु से भेंट मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर तीर्थ में हुई थी । मध्य प्रदेश शासन द्वारा ओंकारेश्वर में एक भव्य संग्रहालय बनाने का कार्य चल रहा है, जिसमें आदिगुरू शंकराचार्य की जीवन गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा । ओंकारेश्वर में आदिगुरू शंकराचार्य की १०८ फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है । कुंभ क्षेत्र में ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम संग्रहालय की प्रतिकृति स्थापित की गई है । महाकुंभ क्षेत्र में स्थापित इस शिविर के प्रवेश द्वार पर आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा भी स्थापित की गई है । यह मूर्ति आकर्षक है । इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति आ चुके हैं । इस शिविर में एक यज्ञशाला भी बनाई गई है तथा वेद पाठशाला के पुजारी यहां नियमित रूप से होम हवन कर रहे हैं । यहां आदिगुरू शंकराचार्य पर एक पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई है ।