संगम स्नान का आंकडा ४२ करोड से अधिक !
प्रयागराज, ९ फरवरी (समाचार) – महाकुंभमेला १३ जनवरी से आरंभ हुआ है । महाकुंभ में प्रतिदिन भक्तों की भीड बढ रही हैं । ९ फरवरी को एक ही दिन में २ बजे तक कुल १ करोड ९ लाख भक्तों ने त्रिवेणी संगम तट पर एवं अन्य तटों पर स्नान किया हैं । १३ जनवरी से ९ फरवरी तक कुल ४२ करोड भक्तों ने त्रिवणी संगम में स्नान किया हैं ।