Traffic Jam At Mahakumbh : महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड बढने से १५ किलोमीटर लंबा वाहन जाम !

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), ९ फरवरी (समाचार) – महाकुंभ क्षेत्र में ९ फरवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । इससे शहर की विभिन्न सड़कों पर १० से १५ किलोमीटर तक जाम की स्थिति निर्माण हो गयी । लक्ष्मणपुरी, वाराणसी, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है । यह स्थिति पिछले ४ से ५ दिनों की है । महाकुंभ क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद होने के कारण कई वाहन चालक अपने वाहनों को सडक पर ही खड़ा कर संगम तट पर स्नान करने के लिए चलकर जा रहे हैं ।

१. जाम के कारण कई वाहन चालक और श्रद्धालु कई घंटों तक फंसे रहे । ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है ।

२. दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है ।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन प्रबंधन योजना लागू की गई है ।

३. प्रयागराज से मध्य प्रदेश जा रही एक बस ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से पलट गई और १२ से अधिक लोग घायल हो गए । भीड़ के भार को देखते हुए प्रशासन ने यातायात मार्ग को अन्य मार्गों पर मोड दिया है ।

४. प्रशासन परामर्श दे रहा है कि श्रद्धालु प्रयागराज में संगमस्नान लेने के बाद अधिक देर तक रुके बिना तुरंत निकल जाएं ।