Protest against Chinese Mega Embassy : लंडन के प्रस्तावित चीनी दूतावास के विरोध में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन !

लंडन (ब्रिटेन) – यहां के चीन के प्रस्तावित दूतावास के विरोध में यहां विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं । इस दूतावास के प्रस्तावित स्थान के बाहर ८ फरवरी को बडा विरोध प्रदर्शन किया गया । यहां के असंतुष्ट लोगों को नियंत्रित करने हेतु इस विशाल चीनी दूतावास का निर्माण किया जा रहा है, ऐसा आंदोलनकारियों का कहना है । यह भूमि चीन ने कुछ वर्ष पूर्व खरीदी थी, जिसे अब एक बडे दूतावास में रूपांतरित करने का चीन की योजना है । ब्रिटेन सरकार यदि इस नए दूतावास को मान्यता देती है, तो वह यूरोप का ‘सबसे बडा चीनी दूतावास’ होगा ।

१. वर्ष २०२२ में ‘टॉवर हैमलेट्स काऊंसिल’ ने इस योजना के विरोध में बडे स्तर पर विरोध प्रदर्शन होने की संभावना व्यक्त कर चीन का आवेदन अस्वीकार किया था । तत्कालिन रूढिवादी (काँजर्वेटिव) दल की सरकार ने इसमें हस्तक्षेप न करने का निर्णय लिया; परंतु अब श्रमिक दल के (लेबर पार्टी के) सत्ता में आने से चीन ने पुनः यह आवेदन प्रस्तुत किया है ।

२. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केयर स्टार्मर से किए गए सीधे आवाहन के कारण ब्रिटेन की वर्तमान लेबर पार्टी की सरकार इसकी समीक्षा करने पर बाध्य हुई है । कैबिनेट मंत्री यवेट कूपर तथा डेविड लैमी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है तथा अगले सप्ताह इसके स्थानीय जांच की सुनवाई आरंभ होनेवाली है ।

३. रूढिवादी दल के सांसद टॉम तुगेनधाट ने कहा कि यह विरोध केवल लंडन के चीनी दूतावास के स्थान के लिए नहीं है, अपितु हमें अपनी स्वतंत्रता के भविष्य की चिंता भी है । ब्रिटेन में रहनेवाले लोगों को अनेक बार चीनी सरकार के हस्तकों से धमकियां दी जाती हैं । मुझे ऐसा लगता है कि यह दूतावास सभी के लिए संकटकारी सिद्ध होगा; क्योंकि इसके द्वारा हमारी आर्थिक जासूसी में वृद्धि होगी, साथ ही चीन के विरोध में बोलनेवालों को शांत कराने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा ।