प्रयागराज, ८ फरवरी (वार्ता) – ८ फरवरी को त्रिवेणी संगम समेत सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही । बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रशासन ने कुंभ क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश रोक दिया है । कुंभ क्षेत्र में केवल पास वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है ।
७ फरवरी को देर रात तक वाहनों को कुंभ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति दी गई थी । कल रात से ही रेलवे स्टेशन से पैदल कुंभ क्षेत्र आने वाले तथा निजी वाहनों से कुंभ क्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हो गई है । इसलिए देर रात से ही कुंभ क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है ।