Arif Mohammed Khan : महाकुंभ का आनंद अनुभव करना होता है ! – आरिफ मुहम्मद, राज्यपाल, बिहार

बिहार के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान

प्रयागराज – महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान आए थे । महाकुंभ की संपूर्ण व्यवस्था एवं कुंभक्षेत्र में आए श्रद्धालुओं का भाव देखकर वे बोले, महाकुंभ का आनंद शब्दों में व्यक्त करना संभव ही नहीं, अपितु उसे अनुभव करना होता है । महाकुंभ केवल भारत का प्रतीक नहीं, अपितु वह स्वयं में समाहित करनेवाला है । संगम भारत की सार्वत्रिक एवं सर्वसमावेशक संस्कृति का नाम है । उसमें विविधता का आदर और स्वीकार, दोनों हैं । यह भारतीय संस्कृति का मेला है ।