पेजावर मठ के विश्वप्रसन्न तीर्थ स्वामीजी ने की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे की आलोचना

उडुपी (कर्नाटक) – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने महाकुंभमेले के विषय में वक्तव्य करते हुए कहा ‘गंगानदी में डुबकी मारने हेतु भाजपा के नेताओं में प्रतियोगिता चालू है । गंगानदी में डुबकी लगाकर जनता की दरिद्रता दूर नहीं होगी ।’ पेजावर मठ के विश्वप्रसन्न तीर्थ स्वामीजी ने उसकी आलोचना की है । उन्होंने कहा ‘हम इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे । खर्गे का वकतव्य बचकाना है । देश-विदेश से असंख्य लोग कुंभमेले में पधारते हैं । यदि ऐसा होता, तो क्या कुंभमेले में सहभागी सभी लोग मूर्ख हैं ? खर्गे के वक्तव्य को इसी अंदाज से देखा जाएगा ।’