प्रयागराज कुंभपर्व २०२५
उत्तरप्रदेश के समाजकल्याण मंत्रालय के कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
प्रयागराज – धर्माचरण कर यदि हम इस महाकुंभ में सम्मिलित हुए, तभी हम में साधना की प्रेरणा उत्पन्न होगी, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केसरी ने किया । उत्तर प्रदेश के समाजकल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रहे थे । समाजकल्याण मंत्रालय की ओर से श्रवणदोष से ग्रस्त ३० सहस्र लोगों को नि:शुल्क श्रवणयंत्रों का वितरण किया जा रहा है । इसके लिए महाकुंभक्षेत्र में एक शिविर का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर समाजकल्याण मंत्रालय के राज्यमंत्री श्री. संजयकुमार गोंड, महामंडलेश्वर स्वामी केशवदास महाराजजी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी के प्रांत प्रचारक श्री. रमेश सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे ।

श्री. राजन केसरी ने उपस्थित लोगों को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य का परिचय कराया । उसके उपरांत उन्होंने धर्माचरण की आवश्यकता, कुंभपर्व का महत्त्व, देवालय में दर्शन कैसे करने चाहिए ?, तिलक लगाने का महत्त्व आदि धर्माचरण से संबंधित सूत्रों पर उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विगत २४ वर्षाें से चलाए जा रहे ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान के विषय में जान लेने पर उपस्थित लोगों ने इसका उस्फूर्त प्रत्युत्तर किया । इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री. संजयकुमार गोंड को समिति की जानकारी पुस्तिका भेंट की गई, साथ ही समिति की ओर से महाकुंभ क्षेत्र में लगाई गई प्रदर्शनी के अवलोकन का भी निमंत्रण दिया गया ।