सनातन प्रभात > Post Type > समाचार > राष्ट्रीय > Acharya Mahamandaleshwar Kailashanand Giriji Maharaj : सभी संतों को शासन से ’हिन्दू राष्ट्र’ की मांग करनी चाहिए ! – आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरिजी महाराज, पीठाधीश्वर श्री पंचायती अखाडा निरंजनी
Acharya Mahamandaleshwar Kailashanand Giriji Maharaj : सभी संतों को शासन से ’हिन्दू राष्ट्र’ की मांग करनी चाहिए ! – आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरिजी महाराज, पीठाधीश्वर श्री पंचायती अखाडा निरंजनी
अखाडों के माध्यम से सभी दृष्टि से प्रयास करेंगे ऐसा कहा !
श्री. नीलेश कुलकर्णी तथा श्री. किशोर जगताप, प्रयागराज
आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद पुरीजी
प्रयागराज, ३ फरवरी (वार्ता.) – सब संतों की सहमति से केंद्र तथा राज्य सरकार को एक निवेदन देकर उसके द्वारा देश को ´हिन्दू राष्ट्र´ घोषित करने की मांग करनी चाहिए । आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद पुरीजी ने ‘सनातन प्रभात’ के प्रतिनिधि से बोलते समय ऐसा महत्त्वपूर्ण वक्तव्य किया । उन्होंने ऐसा भी कहा कि इसके लिए अखाडों के माध्यम से जो कुछ करना संभव होगा, वह सभी हम करेंगे । इसके साथ उन्होंने गोमाता काे राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि यदि ‘सनातन बोर्ड बना, तो हिन्दुओं को लाभ ही होगा’ ।
‘हिन्दू राष्ट्र’ की घोषणा शीघ्र ही होगी ! – श्रीमहंत रवींद्रपुरीजी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाडा परिषद
श्रीमहंत रवींद्रपुरीजी महाराज
प्रयागराज का भव्य महाकुंभ, अयोध्या का श्रीराम मंदिर, वाराणसी का श्री काशी विशवेश्वर मंदिर तथा उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि ये सब परिवर्तन ´हिन्दू राष्ट्र´ के ही संकेत दे रहे हैं । उसी दिशा से मार्गक्रमण चल रहा है तथा हमें ऐसा प्रतीत होता है कि शीघ्र ही ’हिन्दू राष्ट्र’ की घोषणा होगी । महाकुंभपर्व में संतों की ओर से ‘सनातन बोर्ड’ की मांग के विषय में बोलते हुए कहा कि ’सनातन बोर्ड’ का विषय महत्त्वपूर्ण होने से इस विषय में शीघ्रता से निर्णय करने की अपेक्षा सब संंतों की सहमति से तथा विचार-विमर्श से निर्णय लिया जाएगा ।