Foreign Delegation At Prayagraj : महाकुंभ में सम्मिलित होने हेतु ७७ देशों के ११८ राजदूत प्रयागराज में उपस्थित !

प्रयागराज – महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए १ फरवरी को ७७ देशों के ११८ ‘हेड्स ऑफ मिशन’ राजदूत प्रयागराज आए हैं । उत्तरप्रदेश प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया । दक्षिण अफ्रिका, अर्जेन्टिना, जापान, मेक्सिको, नेपाल, स्लोवाकिया, एस्टोनिया इसप्रकार ७७ देशों से आए राजदूत महाकुंभमेले में अपने परिवारों सहित सम्मिलित हुए हैं ।

‘हेड्स ऑफ मिशन’ राजदूत प्रयागराज में उपस्थित

नेपाल के राजदूत शंकर शर्मा ने १ फरवरी को गंगा नदी में स्नान किया । तदुपरांत अभिमत व्यक्त करते हुए वे बोले, ‘‘मेरे मन में महाकुंभ में आने की बहुत उत्सुकता थी । अब गंगा नदी में स्नान करने के पश्चात मुझे बहुत आनंद हो रहा है ।

‘हेड्स ऑफ मिशन’ राजदूत प्रयागराज में उपस्थित

राज्य परराष्ट्र व्यवहार मंत्री पबित्र मार्घेरिटा बोले, ‘‘महाकुंभ मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव है । आज महाकुंभ में ७० से अधिक राष्ट्रों का शिष्टमंडल  सम्मिलित हुआ है । उन सभी ने पवित्र स्नान किया और अनेकों ने पूजा भी की । यही हमारे भारतीय तत्त्वज्ञान, संस्कृति एवं धर्म की शक्ति है । राजदूतों के चेहरे पर संतोष देख मुझे अत्यंत आनंद हुआ ।’’