Mahakumbh Snan : महाकुंभ में २ फरवरी तक ३४ करोड श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान !

  • २ से ४ फरवरी तक प्रयागराज नगरी में वाहनों के प्रवेश पर रोक !

  • वीआईपी पास हुए रद्द !

प्रयागराज, २ फरवरी (वार्ता.) – २ फरवरी को महाकुंभ का २१ वां दिन था । इस दिन दोपहर १२ बजे तक लगभग ९७ लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं । १३ जनवरी से अबतक ३४ करोड ५७ लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं । श्रद्धालुओं की भारी भीड और सुरक्षा को ध्यान में रखकर हेलीकॉप्टर से भीड पर ध्यान रखा जा रहा है । इसी प्रकार, भीड को नियंत्रित करने के लिए २ से ४ फरवरी तक कुंभक्षेत्र और प्रयागराज नगर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है । अति प्रतिष्ठित (वीआईपी) लोगों के पास निरस्त कर दिए गए हैं । संगम की ओर जानेवाले प्रत्येक मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है । रात्रि १० बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में वाहनों को छोड़ा नहीं जाएगा ।

१. महाकुंभ क्षेत्र में एक स्थान पर पुलिस ने गाड़ी छोड़ने से मना किया तो, एक साधू ने बलपूर्वक बैरिकेड्स (अवरोधक) हटाकर घुसने का प्रयत्न किया, तो साधू और पुलिस में विवाद हो गया ।

२. प्रयागराज के सेक्टर २ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है । वहां से श्रद्धालु प्रयागराज रेल्वे स्टेशन, रामबाग, सूबेदारगंज और प्रयाग स्टेशन जा रहे हैं ।

३. छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग वाहन केंद्रों की व्यवस्था की गई है । सब रेल्वे स्टेशनों पर आवागमन के लिए अलग व्यवस्था की गई है । एक मार्ग से श्रद्धालु भीतर आएंगे और उन्हें दूसरे मार्ग से बाहर भेजा जाएगा । श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए प्रशासन ने सभी अस्थाई पुल खोल दिए हैं ।