प्रयागराज कुंभपर्व २०२५

प्रयागराज, १ फरवरी (वार्ता.) – सनातन संस्था का कक्ष बाहर से दिखाई देने पर मेरे मन में आया कि एक बार तो इसे देखना ही चाहिए । उस अनुसार हम सभी आज प्रदर्शन देखने के लिए आए हैं । इस प्रदर्शन में बताया गया है कि तडके सवेरे से लेकर रात तक दिनचर्या कैसे होनी चाहिए ? सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी ने अनेक साधु-संतों से मिलकर उनका मार्गदर्शन लिया और स्वयं ग्रंथों का संकलन किया । उनके ग्रंथ निश्चितरूप से सभी को पढने चाहिए, ऐसा मत यहां के ‘श्रीदिगंबर वेद विद्यालय’के अध्यापक वेदमूर्ति श्री. महेश दुबे ने व्यक्त किया । वह सनातन संस्था के सेक्टर ९ का प्रदर्शनकक्ष देखने आए । ‘श्रीदिगंबर वेद विद्यालय’ यह श्रीरामजन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरिजी के मार्गदर्शन में चलता है ।

इस अवसर पर श्रीदिगंबर वेद विद्यालय के २० से भी अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे । उनमें से एक विद्यार्थी ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा, ‘हिन्दू धर्म ही एकमात्र धर्म है, अन्य सभी पंथ हैं । सभी को धर्म का पालन करना चाहिए । सनातन संस्था द्वारा लगाया गया प्रदर्शन बहुत सुंदर है । मैं उसके प्रति कृतज्ञ हूं ।’