प्रयागराज – मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज (पवित्र स्नान का महत्वपूर्ण स्थान) पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने कुंभनगरी में नियोजन में बदलाव किया है ।
१. कुंभ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
२. काली मार्ग पर पार्किंग स्थल बंद कर दिया गया है।
३. सभी प्रकार के वाहनों के लाल मार्ग पर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
४. प्रयागराज से बाहर जाने वाले सभी मार्गों को खुला रखा गया है।
५. कई मार्गों पर एकतरफा यातायात प्रणाली लागू की गई है।
ये सभी नियम ३ फरवरी यानी वसंत पंचमी को होने वाले तीसरे पवित्र स्नान तक लागू रहेंगे।