प्रयागराज, ३० जनवरी (संवाददाता) : हिन्दू धर्म तथा हिन्दू समाज के सामने बढ रही चुनौतियों का सामना करने हेतु, साथ ही हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के उद्देश्य से महाकुंभपर्व की पृष्ठभूमि पर ३१ जनवरी को संत-महंतों की उपस्थिति में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया गया है । यह अधिवेशन दोपहर १.३० बजे से सायंकाल ५.३० की अवधि में अखिल भारतीय धर्मसंघ, मोरी-संगम लोअर मार्ग चौराहा, प्रयागराज में होगा । इसकी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर भारत एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने दी ।
श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने इस संबंध में और जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन में बांग्लादेश तथा पाकिस्तान के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार, बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण भारत की आंतरिक सुरक्षा पर उत्पन्न संकट, काशी, मथुरासहित अन्य मंदिरों की मुक्ति की संवैधानिक लडाई, साथ ही हिन्दू समाज, संगठनों तथा संतों को एकत्र कर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रयास करना जैसे विभिन्न विषयों पर अखाडों के संत-महंत, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि, धर्मप्रेमी तथा विचारक अपने विचार रखेंगे ।