
प्रयागराज, ३० जनवरी (संवाददाता) : मौनी अमावास्या के उपलक्ष्य में अमृतस्नान के लिए आए ३० श्रद्धालुओं की भगदड में मृत्यु हुई, जबकि ९० श्रद्धालु घायल हुए । इस घटना के दूसरे ही दिन अर्थात ३० जनवरी की संध्याकाल के ६ बजे तक २ करोड ६ लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर गंगास्नान किया । इन आंकडों से यही स्पष्ट हुआ है कि हिन्दूद्वेषी राजनेताओं, आधुनिकतावादियों, नास्तिकतावादियों आदि ने इस दुर्घटना पर चाहे कितनी भी राजनीति की, तब भी हिन्दू धर्मियों की आस्था लेशमात्र भी अल्प नहीं हुई है ।

संपादकीय भूमिकादुर्घटना की आड में हिन्दू धर्म का अनादर करनेवाले हिन्दूद्वेषी राजनेता, आधुनिकतावादी तथा प्रसारमाध्यमों को श्रद्धालुओं का करारा तमाचा ! |