दु:खद निधन

झारखंड (धनबाद) – यहां के साधक श्री. लोकेश रंजन सिंह की माताजी  श्रीमती देवकली देवी (आयु ८४ वर्ष) का ७ जनवरी २०२५ को अस्वस्थता के कारण निधन हो गया ! उनके पश्चात दो बेटे, बहू, २ बेटियां, १ पोता, ३ पोतियां, २ नाती एवं ४ नातिन हैं । सनातन परिवार सिंह परिवार के दु:ख में सहभागी है !