‘Hindu Rashtra’ Hoardings Removed : प्रशासन ने कुंभ क्षेत्र में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा लगाए गए हिन्दू राष्ट्र संबंधी कई सूचना फलक और पट्टिकाएं हटा दीं !

कुंभ क्षेत्र में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा लगाए गए सूचना फलक और  पट्टिकाएं !

प्रयागराज,  जनवरी (वार्ता) – हिन्दू जनजागृति समिति ने हिन्दू राष्ट्र के विषय में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कुंभ क्षेत्र में  सूचना फलक और  पट्टिकाएं लगाईं हैं । इन  सूचना फलक और  पट्टिकाओं  पर लिखा था, ‘अब लक्ष्य एक हिंदू राष्ट्र है’, ‘सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान हिन्दू राष्ट्र क्यों है !’ इसी प्रकार सेक्टर ६ में हिन्दू जनजागृति समिति की ‘हिन्दू राष्ट्र प्रदर्शनी’ देखने का आवाहन किया गया है । जो फलक लगाए गए थे, उनमें से ३ फलक सेक्टर ९ से तथा कुछ फलक सेक्टर ६ और ७ से हटा दिए गए । इसी प्रकार, सडक के खंभों और रणनीतिक स्थानों पर लगाए गए लगभग १५ सूचना  चिन्हों को भी हटा दिया गया है । हिन्दुओं ने कुंभ मेले के समय  प्रशासन द्वारा इन पट्टिका सूचना फलकों  को  हटाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है, जिनका उद्देश्य हिन्दुओं में हिंदू राष्ट्र के संबंध में जागरूकता निर्माण करना था ।

संपादकीय भूमिका 

क्या प्रशासन को हिन्दू राष्ट्र की चिंता नहीं है ? प्रशासन को यह पूछना चाहिए था कि हिन्दू राष्ट्र का अर्थ क्या है । क्या यह अपमानजनक नहीं है कि एक ओर शंकराचार्य, अखाडे और विभिन्न संप्रदायों के संत हिन्दू राष्ट्र की घोषणा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन हिन्दू राष्ट्र  संबंधित  पट्टिकाएं लगाने पर आपत्ति जता रहा है ?