
प्रयागराज – ७६ वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ‘नमामी गंगे पैवेलियन’ में ध्वजारोहणसहित अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए । नोडल अधिकारी अर्थव राज के हस्तों ध्वजारोहण से कार्यक्रम का आरंभ हुआ ।
उसके उपरांत ५०० से अधिक गंगा सेवादूतों ने गंगा स्वच्छता का महासंकल्प लिया । पथनाटक के माध्यम से गंगा को प्लास्टिक के प्रदूषण से मुक्त करानेव का संदेश दिया गया । महाकुंभक्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग टालने तथा गंगा एवं यमुना के घाट पर स्वच्छता बनाए रखने के विषय में जागृति की गई । इस कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता हेतु कार्यरत अनेक संगठनों ने भाग लिया ।