Mahakumbh Snan 2025 : २८ जनवरी को ३ करोड ९० लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया कुंभस्नान !

प्रयागराज, २८ जनवरी (संवाददाता) : कुंभपर्व का आरंभ हुए १४ दिन बीत गए हैं । यहां प्रतिदिन स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं । मौनी अमावस्या से पूर्व अर्थात २८ जनवरी को सायंकाल ४ बजे तक ३ करोड ९० लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंभस्नान किया है । यह आंकडा अब तक का सबसे अधिक है ।