Railway Prepared For Mauni Amavasya : मौनी अमावस्या पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था !

प्रयागराज – महाकुंभ पर्व के समय २९ जनवरी को संगम में १० करोड श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की आशा है । २५ जनवरी से अब तक हर दिन १ करोड श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं । श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी भीड़ के कारण कोई दुर्घटना न हो और श्रद्धालु सुरक्षित स्नान के लिए जा सकें, इसके लिए प्रयागराज रेलवे विभाग ने शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष योजना के साथ-साथ कुछ प्रतिबंध भी लगाए हैं । सभी प्रतिबंध मौनी अमावस्या से १ दिन पहले और २ दिन बाद तक प्रभावी रहेंगे ।

१. प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं ।

२. प्रयागराज रेलवे जंक्शन में प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफार्म नंबर १ से ही दिया जाएगा ।

३. प्रयागराज रेलवे जंक्शन से बाहर निकलने के लिए मार्ग सिविल लाइन साइड प्लेटफार्म नंबर ६ से होगा ।

४. आरक्षण वाले यात्रियों को शहर की ओर से प्रवेश द्वार संख्या ५ से अलग प्रवेश दिया जाएगा ।

५. अनारक्षित प्रवेश दिशा-वार ‘कलर-कोड आश्रयों’ के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे । इन आश्रय स्थलों पर टिकट सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

६. अतिरिक्त भीड को नियंत्रित करने के लिए खुसरो बाग में एक लाख यात्रियों की क्षमता वाला स्थान बनाया गया है।

७. शहर के नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशनों पर भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है ।