प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज तक उड़ान टिकटों के मूल्यों में कई गुना वृद्धि करने के बाद एयरलाइनस की जनता के द्वारा आलोचना की जा रही है । अब कहा गया है कि केंद्र सरकार किराए कम करने के प्रयास कर रही है । नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, ‘प्रयागराज के लिए हवाई किराए को तर्कसंगत बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और महाकुंभ की पृष्ठभूमि पर बढ़ती यातायात मांग को पूरा करने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ा दी गई है ।’ वर्तमान नियमों के अनुसार, हवाई किराए नियंत्रण के बाहर हैं और सरकार का उनपर नियंत्रण नहीं हैं ।
संपादकीय भूमिकाकेवल अधिसूचना जारी करने से विमान प्रतिष्ठानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है । किराया एक रुपया भी कम नहीं किया गया है । इससे यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार के निर्देश पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है । इससे उनकी उद्दंडता झलकती है । यदि सरकार इच्छाशक्ति दिखाए एवं प्रयास करे तो ही लोगों को राहत मिलेगी ! |