महाकुम्भ नगरी में आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान !

त्रिवेणी संगम पर आया हुआ अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल

प्रयागराज (उ. प्र.) – कुम्भ नगरी में आए १० देशों के २१ सदस्यों ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया । इस अवसर पर इन २१ सदस्यों ने कुम्भ नगरी के विभिन्न अखाडों का अवलोकन किया । वहां उन्होंने साधु-संतों से आध्यात्मिक विषयों पर बातचीत की । साधु-संतों ने इन प्रतिनिधियों को महाकुम्भ पर्व के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व की जानकारी दी । इन प्रतिनिधियों में फिजी, गयाना, फिनलैंड, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एवं टोबैगो तथा संयुक्त अरब अमिरात, इन देशों के प्रतिनिधियों का समावेश है । इन प्रतिनिधियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया । इन प्रतिनिधियों ने बताया कि यहां महाकुम्भ विश्व को एकता का संदेश दे रहा है । भारतीय संस्कृति को देखने तथा उसे समझ लेने के लिए सभी देशों के लोगों को इस महाकुम्भ नगरी में आना चाहिए । यह विश्व का सबसे बडा आयोजन है । महाकुम्भ के आयोजन से सभी प्रतिनिधि प्रभावित हुए तथा उन्हें भारतीय संस्कृति का महत्त्व समझ में आया ।

त्रिवेणी संगम में अभी तक ७ करोड से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान !

योगी आदित्यनाथ सरकार की जानकारी के अनुसार महाकुम्भ पर्व का आरंभ होने से अब तक अर्थात ४ दिन में ७ करोड से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया है ।