साधु-सन्तों का महत्त्व एवं कार्य
आजकल राष्ट्र-धर्म की स्थिति विकट है, इसलिए उसे सुधारने हेतु प्रयासरत कुछ सन्तों के उदाहरण, उनका मार्गदर्शन तथा सच्चे सन्तों की छवि कलंकित करनेवाले प्रसारमाध्यम, नेता, पुलिस व बुद्धिवादियों का वास्तविक रूप आदि की जानकारी ग्रन्थ में है ।
श्री गंगाजी की महिमा
(आध्यात्मिक विशेषताएं एवं उपासना सहित)
विश्व का सर्वोत्तम तीर्थ – पापनाशक गंगा नदी, यह शिवतत्त्व, ज्ञान एवं मोक्ष प्रदान करनेवाली है ! गंगास्नान एवं गंगापूजन का महत्त्व तथा उनकी विधि एवं गंगादेवी से सम्बन्धित उत्सव, व्रत तथा उपासनाशास्त्र के विषय में जानकारी इस ग्रन्थ में दी हुई है !
सनातन के ग्रंथ एवं उत्पाद ऑनलाइन खरीदने हेतु SanatanShop.com
संपर्क : (0832) 2312664