|

प्रयागराज, २६ जनवरी (वार्ता.) – समाजवादी पक्ष के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव २६ जनवरी को कुंभक्षेत्र में आकर सेक्टर १९ में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले । इस अवसर पर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने अखिलेश यादव के सामने ही उत्स्फूर्तता से हिन्दू राष्ट्र के नारे लगाए – ‘मथुरा-काशी मुक्त करो, संभल पर कब्जा छोडो’, ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’, ‘हिन्दू राष्ट्र भारत की जय हो’ आदि नारे उत्स्फूर्तता से दिए । तत्पश्चात अखिलेश यादव ने शंकराचार्यजी के दर्शन एवं आशीर्वाद लिए । इस प्रसंग पर उनके साथ उनके कुटुंबीय भी उपस्थित थे । अखिलेश यादव के लौटते समय श्रद्धालुओं ने पुन: नारेबाजी की । महाकुंभपर्व आरंभ होने के पश्चात अखिलेश यादव पहली बार ही कुंभक्षेत्र आए थे ।
संपादकीय भूमिकासदा ही हिन्दुओं की उपेक्षा करनेवाले अन्य निधर्मीवादियों ध्यान रहे ! अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने जीवनभर मुसलमानों की चापलूसी में बिताए; परंतु अब हिन्दू जागृत हो गए हैं इसलिए अब अखिलेश यादव जैसे कथित निधर्मीवादी नेताओं को उनके रोष का सामना करना पड रहा है ! |