Prayagraj Kumbh Parva 2025 : गुरुकार्षणी शरणानंद महाराज एवं महंत बालकनाथ ने दिए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को आशीर्वाद !

गुरुकार्षणी शरणानंद महाराज से संवाद करते हुए श्री. सुनील घनवट

प्रयागराज, २६ जनवरी (संवाददाता) : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ इन राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट ने महाकुंभक्षेत्र में साधु-संतों से भेंट की ।

महंत बालकनाथ को समिति के कार्य की जानकारी देते हुए श्री. सुनील घनवट

गोकुल महावन, वृंदावन एवं मथुरा के सुप्रसिद्ध ‘उदासीन श्री गुरुकार्षणी स्वर्गाश्रम’ के पीठाधिश्वर शरणानंद महाराज, साथ ही राजस्थान के ‘महंत श्री बाबा मस्तनाथ मठ’के महंत, ‘बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय’के कुलगुरु तथा भाजपा विधायक महंत बालकनाथ ने समिति के कार्य को आशीर्वाद दिए ।