विशिष्ट आकृतियों का प्रदर्शन होगा
प्रयागराज, २५ जनवरी (वार्ता) – कुंभनगरी के सेक्टर ७ में २६ जनवरी को ‘ड्रोन शो’ का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और महत्व पर आधारित होगा । इसमें प्रकाश और संगीत का संयोजन देखा जा सकता है । इस बार ड्रोन की सहायता से विशिष्ट आकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा ।