Prayagraj Kumbh Parva 2025 : हिन्दू जनजागृति समिति की पदयात्रा के समय साधुओं तथा श्रद्धालुओं द्वारा भी हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की मांग !

सर्वत्र के हिन्दुओं तक हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का विचार पहुंचे, इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा महाकुंभपर्व में हिन्दू राष्ट्र एकता पदयात्रा निकाली गई ।

प्रयागराज, २४ जनवरी (संवाददाता) : कुंभपर्व के माध्यम से सभी हिन्दुओं तक हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का विचार पहुंचे, इसके लिए २२ जनवरी को महाकुंभपर्व में हिन्दू राष्ट्र एकता पदयात्रा निकाली गई । इस अवसर पर ‘सनातन प्रभात’ के प्रतिनिधियों ने इस पदयात्रा के मार्ग पर उपस्थित नागा साधुओं तथा श्रद्धालुओं की प्रतिक्रियाएं जानकर लीं । इन सभी ने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए, इस प्रकार की उत्स्फूर्त प्रतिक्रियाएं व्यक्त की ।

महाराष्ट्र के स्वामी जगदीशगिरी महाराज कुछ समय तक इस पदयात्रा में सम्मिलित हुए । हिन्दू राष्ट्र के विषय में उन्होंने कहा, ‘‘सनातन धर्म की जय जय…