प्रयागराज (उत्तरप्रदेश), २४ जनवरी (संवाददाता) : प्रसाधनगृह के लिए नलसंयोजन टूटकर अखाडे में पानी घुस जाने से अखाडे के नागा साधुओं ने २३ जनवरी की रात को ‘सेक्टर १९’ के मोरी-मुक्ति चौक पर सडक बंद आंदोलन किया । चौक के मध्य में लकडी का पलंग डालकर नागा साधुओं ने इस चौक को संपूर्णरूप से बंद किया । अकस्मात ही रात में सडक बंद होने से चारों मार्गाें से होनेवाला यातायात रुक गया तथा चौक में श्रद्धालुओं की भीड एकत्रित हो गई । कुछ ही समय में पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर आकर अनुशासन दिया कि अगले २ घंटे में पानी घुसने की इस समस्या का समाधान हो जाएगा, तथा साधुओं ने आंदोलन वापस लेने का अनुरोध किया, उसके अनुसार नागा साधुओं ने आंदोलन वापस ले लिया ।