Gautam Adani At Mahakumbh : उद्योगपति गौतम अडानी का कुंभ क्षेत्र दौरा

कुंभ क्षेत्र मे सेवा करते हुए अरबपति गौतम अडानी

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – अडानी समूह के चेयरमैन और अरबपति गौतम अडानी ने कुंभ क्षेत्र का दौरा किया । वे पवित्र त्रिवेणी संगम पर गए और पूजा-अर्चना की । इसके बाद उन्होंने यहां के प्रसिद्ध श्री बड़े हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की । वह इस्कॉन तंबू में गए और भक्तों को प्रसाद वितरित किया । इस अवसर पर उनकी पत्नी प्रीति अडानी भी उनके साथ थीं ।

कुम्भ पर्व का व्यवस्थापन, प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है ! – अडानी

इस अवसर पर अडानी ने कहा, प्रयागराज महाकुंभ का मेरा अनुभव स्मरणीय रहा । यहां का व्यवस्थापन, प्रबंधन संस्थानों के लिए एक शोध विषय है । “मां गंगा के आशीर्वाद से बढकर कुछ भी नहीं है ।