
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – अडानी समूह के चेयरमैन और अरबपति गौतम अडानी ने कुंभ क्षेत्र का दौरा किया । वे पवित्र त्रिवेणी संगम पर गए और पूजा-अर्चना की । इसके बाद उन्होंने यहां के प्रसिद्ध श्री बड़े हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की । वह इस्कॉन तंबू में गए और भक्तों को प्रसाद वितरित किया । इस अवसर पर उनकी पत्नी प्रीति अडानी भी उनके साथ थीं ।
🙏 Adani Group chairman Gautam Adani praises UP government’s planning at the #MahaKumbh2025 saying it’s a subject of research for management institutes 📚.
Adani attended the ongoing Maha Kumbh Mela, the world’s largest religious gathering with his family and even joined hands… pic.twitter.com/wU9oU5NNYB
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 21, 2025
कुम्भ पर्व का व्यवस्थापन, प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है ! – अडानी
इस अवसर पर अडानी ने कहा, प्रयागराज महाकुंभ का मेरा अनुभव स्मरणीय रहा । यहां का व्यवस्थापन, प्रबंधन संस्थानों के लिए एक शोध विषय है । “मां गंगा के आशीर्वाद से बढकर कुछ भी नहीं है ।