Maha kumbh Fire Breakout : कुंभक्षेत्र में आग लगकर २५ तंबू जलकर खाक, अनेक सिलिंडरों में विस्फोट !

आग के कारण जलकर खाक तंबू

प्रयागराज, १९ जनवरी (संवाददाता) : महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर १९ में स्थित रेल पुल के नीचे लगे तंबुओं में भीषण आग लगी, जिसमें २०-२५ तंबू जलकर खाक हुए, साथ ही इस आग में तंबू में रखे गए अनेक गैस सिलिंडरों में एक के पश्चात एक विस्फोट हुए । अग्निशम दल के सैनिकों ने आग पर पानी डालकर आग पर नियंत्रण पाया । इस घटना में किसी प्रकार की प्राणहानि नहीं हुई । यह आग देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमडी थी । तंबुओं में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है ।