
प्रयागराज, १८ जनवरी (वार्ता) – महाकुंभ पर्व में नई दिल्ली स्थित झंडेवालादेवी मंदिर सुबह ७ बजे से रात ८ बजे तक भक्तों को चाय और नाश्ते की सेवा प्रदान कर रहा है । इसके लिए मंदिर न्यास को एक दिन में ५ हजार ५०० लीटर से ज्यादा दूध की आवश्यकता होती है । महाकुंभ पर्व के समय इस मंदिर द्वारा कुल १२ स्थानों पर यह सेवा प्रदान की जा रही है । इन १२ स्थानों पर निरंतर चाय उपलब्ध कराई जा रही है और छोटे-छोटे कमरे बनाकर भक्तों को इसका वितरण किया जा रहा है। इससे हजारों श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं ।