Cleaning Campaign In Mahakumbh : अमृतस्नान के बाद कुंभ क्षेत्र की सफाई प्रशासन के लिए चुनौती, सफाई के लिए जुटे हैं हजारों कर्मचारी !

प्रयागराज, १५ जनवरी (वार्ता) – कुंभ क्षेत्र में अमृत स्नान के लिए तीन करोड से अधिक श्रद्धालु आये थे। कुंभ क्षेत्र में उनके लिए डेढ़ लाख शौचालय बनाए गए। अमृतस्नान के दिन इन शौचालयों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है। इसलिए इन सभी शौचालयों की साफ-सफाई प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। १५ जनवरी को हजारों सफाई कर्मचारी इन शौचालयों की सफाई कर रहे हैं।

शौचालयों की सफाई के साथ-साथ कुंभ क्षेत्र में सड़कों की सफाई और भव्य त्रिवेणी संगम के तटों की सफाई भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। १५ जनवरी की सुबह से ही हजारों सफाई कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं।

सडक पर चिपकी मिट्टी मिश्रित रेत को हटाने की चुनौती !

त्रिवेणी संगम और गंगा नदी के विशाल रेतीले क्षेत्रों में ‘चकताप्लेट्स’ (बड़ी लोहे की प्लेटें) का उपयोग करके सड़कें बनाई गई हैं। इन सड़कों पर भारी मात्रा में रेत आ रही है। हवा के कारण यह रेत सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों और श्रद्धालुओं की आंखों में चली जाती है। रेत को उड़ने से रोकने के लिए प्रशासन कुंभ क्षेत्र की सभी सडकों पर झाड़ू लगा रहा है और पानी का छिडकाव कर रहा है।

अमृतस्नान के दिन सड़कों पर बड़ी मात्रा में रेत-मिश्रित मिट्टी जमा हो गई। अमृतस्नान के दिन हुई कुछ वर्षा के कारण सडकों पर रेतीली मिट्टी चिपक गई है। इसलिए सफाई कर्मचारियों को फावड़ों से सड़कों से यह मिट्टी हटानी पड रही है। कुंभ क्षेत्र में जाने वाली इन सडकों से भारी मात्रा में मिट्टी हटाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है ।