प्रयागराज – आरोप है कि १५ जनवरी की आधी रात को सेक्टर नंबर २० में बिजली विभाग के २ ठेकेदारों समेत १५ से अधिक लोगों की साधुओं ने मारपीट की थी । आरोप है कि साधुओं ने पुलिसकर्मियों से लाठियां छीनकर उन पर आक्रमण कर दिया । हंगामे के बाद आधी रात को मेला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए । ठेकेदार ने साधुओं के विरुद्ध झूंसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।
यह घटना बिजली विभाग के स्टोर में बिजली बंद होने के बाद घटी । ठेकेदार आशीष द्विवेदी ने आरोप लगाया कि काशी मंदिर सेवा अन्नक्षेत्र समिति के शिविर से आठ साधु मोटरसाइकिल और कार से आए थे । उन्होंने मुंशी दिव्यांशु शुक्ला से बिजली न आने का कारण पूछा तो दिव्यांशु ने बताया कि १८ हजार वोल्ट की लाइन ट्रिप हो गई है और शीघ्र ही बिजली आ जाएगी । लेकिन एक साधु ने उन्हें धक्का दिया। इस दौरान शुक्ला को बचाने आए मुंशी शुभम मिश्रा और रमन तिवारी की भी पिटाई कर दी गई । इसकी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे ठेकेदार आशीष और उसके भाई गुलाब द्विवेदी की भी दूसरे डेरे से आए २५-३० साधुओं ने पिटाई कर दी । पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में थी ।परिणामस्वरूप, ठेकेदारों सहित ८ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । ठेकेदार आशीष द्विवेदी ने साधुओं के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।
नशे में धुत कर्मचारियों ने साधुओं पर किया हमला ! – महंत बालकदास
महंत बालकदास ने कहा, “बिजली चले जाने के बाद कुछ साधु बिजली विभाग के स्टोर पर गए ।” वहां उपस्थित ठेकेदार तथा मुंशी नशे में थे । उन्होंने साधुओं पर आक्रामण किया । इसमें कई साधु घायल हो गए हैं । इसकी शिकायत की जाएगी । साधुओं ने किसी को नहीं मारा ।