प्रयागराज – महाकुंभ पर्व पर १० देशों का २१ सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल आएगा और पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएगा । यह उपक्रम भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रचार एवं सार्वजनिक जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित कियागया है । प्रतिनिधिमंडल १५ जनवरी को प्रयागराज पहुंचा और उन्हें अरैल क्षेत्र में एक टेंट सिटी में ठहराया गया । शाम को प्रतिनिधिमंडल ने कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण किया । १६ जनवरी की सुबह सभी सदस्य संगम में स्नान करेंगे । प्रतिनिधिमंडल में १० देशों के सदस्य सम्मिलित हैं: फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और संयुक्त अरब अमीरात ।