तीसरे दिन भी संगमस्नान के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता !

प्रयागराज – महाकुंभपर्व का आरंभ होने से तीसरे दिन अर्थात १५ जनवरी को भी संगमस्नान के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं का तांता लगा था । १४४ वर्ष उपरांत आए इस महाकुंभपर्व का पौष पूर्णिमा अर्थात १३ जनवरी से आरंभ हुआ । उस दिन १.५ करोड तथा १४ जनवरी को संपन्न प्रथम अमृत स्नान के दिन ३.५ करोड श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं सरस्वती इन नदियों के पवित्र संगम में स्नान किया । यह महाकुंभपर्व विश्व का सबसे बडा धार्मिक समारोह है ।