
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां मुसलमानबहुसंख्यक मदनपुरा क्षेत्र में बंद २०० वर्ष पुराना सिद्धेश्वर मंदिर का ताला जिला प्रशासन ने खोल दिया है । उसमें अनेक शिवलिंग मिले हैं । आगामी १५ जनवरी के पश्चात इस मंदिर में पूजन आरंभ होगा ।
१. मदनपुरा परिसर मुसलमानबहुसंख्यक क्षेत्र होने से कुछ हिन्दू संगठनों ने मंदिर तुरंत खोलने की मांग की थी । तब प्रशासन ने मंदिर का परीक्षण किया एवं ताला खोल दिया । कहा जाता है कि यह मंदिर २०० वर्ष पुराना है । पुरातत्व विभाग ने भी स्वीकार किया है कि यह मंदिर मध्ययुगीन समय का है ।
२. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग के प्राध्यापक अशोक सिंह ने कहा ‘‘यह मंदिर देखने पर ध्यान में आता है कि वह बहुत पुराना एवं मध्ययुगीन भारत का है । यह नागर शैली का मंदिर है । यहां का मुख्य शिवलिंग गायब है; परंतु वहां स्थित अनेक शिवलिंगों में से एक शिवलिंग पुराना है कि जो मध्ययुगीन दिखाई देता है । जब यह मंदिर जनता के लिए खोला जाएगा, तब हम उसे देखने जाएंगे एवं तदुपरांत हमारा दल मंदिर का सर्वेक्षण करेगा । हम यह मंदिर कितना पुराना है, इसका अध्ययन करेंगे ।’’