Mahakumbh Terrorist Threat : महाकुंभ मेले के परिसर में ५५० संदिग्धों की पूछताछ

प्रयागराज – यहां की पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से महाकुंभ मेले के परिसर से ५५० संदिग्धों को बंदी बनाकर उनसे पूछताछ की। खालिस्तान समर्थक आतंकवादी पन्नू और अन्य संगठनों के आतंकवादियों द्वारा दी गई धमकी के बाद यह कार्रवाई की गई। ऐसी ही धमकी देने वाले बिहार के कक्षा ११ के एक छात्र को बंदी बना कर उससे हाल ही में पूछताछ की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया विभाग त्रिवेणी संगम क्षेत्र के पुल, वाहन पार्किंग, अन्नक्षेत्र, विभिन्न चौक आदि स्थानों के साथ-साथ अलग-अलग तंबुओं पर दृष्टि बनाए हुए हैं और कोई भी संदिग्ध दिखने पर तुरंत उसकी पूछताछ कर रहे हैं।