प्रयागराज, ११ जनवरी (वार्ता) – अनुमान है कि महाकुम्भ में ४० करोड़ से अधिक साधु-संत एवं श्रद्धालु आएंगे । वर्तमान में करोड़ों श्रद्धालु कुम्भ क्षेत्र में आ चुके हैं । इसके कारण खाद्य पदार्थों के पैकेट, पतलों, आदि कचरे की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस स्वच्छता अभियान के लिए प्रयागराज प्राधिकरण द्वारा १५०० ‘गंगा सेवादूत’ नियुक्त किए गए हैं ।
गंगा सेवादूत दिनभर अखाड़ों के मंडपों, सड़कों, गंगा नदी के तटों, मंदिरों आदि की स्वच्छता करते दिखाई देते हैं । महाकुम्भ तथा प्रयागराज क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने प्रयागराज में ४०० विद्यालय के शिक्षकों तथा महाविद्यालय प्राचार्यों के साथ बैठक की । इनमें विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया । इसके साथ ही स्वच्छता के अंतर्गत पूरे कुंभ क्षेत्र में १.५ लाख शौचालय, ५,००० मूत्रालय तथा ३५० सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है ।